Safar Ki Dua In Hindi | सफर की दुआ

बिस्मिल्लाह-हिर्रहमा-निर्रहीम, अस्सलामु अलैकुम वा रहमतुल्लाही वा बाराकातुह, मेरे भाइयों मेरे अजीजो आज अल्हम्दोलिल्लाह हम आपको सफर की दुआ (Safar Ki Dua In Hindi) हिंदी में और इस दुआ का तर्जुमा बताएंगे।

आप सभी भाई अकसर सफर में रहते होंगे और अल्लाह का करम और एहसान है कि उसने आपको सफर की दुआ आता फ़रमाई। दोस्तों सफर शुरू करने से पहले आपको यह दुआ जरूर पढ़नी चाइये इससे आपके सफर में आने बाली कई परेशानिया अल्लाह के फ़ज़्लो करम से दूर हो जाती है।

Safar Ki Dua आप किसी भी तरह के सफर में पढ़ सकते हो। आप चाहे पैदल हो या गाड़ियों से अगर आप सफर की नियत से है तो आपको यह दुआ जरूर याद रखनी चाइये। आज यह दुआ आपको हिंदी में और इस दुआ के तर्जुमा के साथ बताई जाएगी जिससे आप इस सफर की दुआ को हिंदी में समझ के आसानी से याद कर सकें।

Safar Ki Dua In Hindi

मेरे अजीजों हम समझ सकते है कि दुआओं को अरेबिक में याद करने में या पढ़ने में मुश्किलात हो सकती है इसलिए हमारी यह कोशिश है की आप तक हम सफर में पढ़ी जाने बाली दुआ को आसान लफ्ज़ो में समझा सकें व दुआ को हिंदी में बता सकें जिससे आप सफर में इस दुआ को आसानी से पढ़ सकें।

Source: Islamic Section
Safar Ki Dua With Tarjuma
सुब्हानल्लज़ी सख्खर लना हाज़ा वमा कुन्ना लहू मुक़रिनीन, व इन्ना इला रब्बीना लमुनक़लिबून
(Subhana-alladhi sakh-khara la-na hadha wa ma kunna la-hu muqrinin. Wa inna ila Rabbi-na la munqalibun.)
अल्लाह ताला पाक है जिसने इस सफर को हमारे काबू में रखा है,
उसकी कुदरत के बिना हम इसे अपने काबू में नहीं कर सकते थे,
और रब की ओर हम उलट दिए जाएंगे
Safar Ki Dua

Safar Ki Dua In Arabic

दोस्तों अगर आपको अरबी पढ़ना आता है तो आप इस सफर की दुआ को अरेबिक में भी हमारी इस पोस्ट के जरिये से पढ़ सकते है। वैसे तो पढ़ने का सही तरीका यही है कि आप अरेबिक सीखें और सारी दुआएं और सुरः अरेबिक में ही पढ़ना सीखें लेकिन अगर आपको Arabic पढ़ना नहीं आता है तो आप इस दुआ को हिंदी में भी पढ़कर याद कर सकते है।

سُبْحَانَ الَّذِي سَخَّرَ لَنَا هَذَا وَمَا كُنَّا لَهُ مُقْرِنِينَ وَإِنَّا إِلَى رَبِّنَا لَمُنْقَلِبُونَ.

सफर का इरादा करने के बाद की दुआ

जब भी आप लोग किसी सफर में जाने का इरादा बना ले तो उसके बाद आप इस दुआ को जरूर पढ़े।

اللَّهُمَّ بَكَ أَصُولُ وَبِكَ أَجُولُ وَبِكَ أَسِيرُ

अल्लाहुम-म बि-क असूलु व बि-क अहूलु व बि-क असीरु०

सफर की दुआ पढ़ने के फायदे

मेरे अजीजों अल्लाह वो जात है जो दिलों के राज़ जानता है अल्लाह से न कुछ छुपा है न छुप सकता है। दोस्तों किसी भी सफर में अगर आप सफर की दुआ को पढ़ेंगे तो बेशक अल्लाह आपकी हर वला, मुसीबत, और शैतान से हिफाज़त करता है। चलिए देखते है इस दुआ को पढ़ने के क्या फायदे है।

  • अल्लाह से सफर की दुआ के जरिये हम सफर में हिफाज़त की दुआ करते है जिससे अल्लाह हमारे सफर को बेहद आसान कर देता है।
  • सफर जिस भी नियत से किया जा रहा हो अगर वो हलाल है तो इंशाल्लाह आपका सफर उसी नियत से मुकम्मिल होगा।
  • सफर में वलायों, शैतान व कई गुनाहो से अल्लाह हमारी हिफाज़त करता है।
  • अगर आप सफर में कोई नए भाइयों से मुलाकात करते है तो आप सभी के बीच में मोहबतों से बातें होती है अल्लाह सभी चीजे आपके लिए आसान कर देता है।
  • हर तरह के बुरे हादसों से अल्लाह हमारी हिफाज़त करता है।

दोस्तों आज की इस पोस्ट के जरिये से हमने आपको Safar Ki Dua In Hindi में बताया जिससे आप जब कभी इंशाल्लाह सफर पर जायेंगे तो आप इस दुआ को याद रखें व इसको जरूर से जरूर पढ़े दोस्तों अल्लाह बहुत करम फरमाने बाला है वह हम सभी के सफर को आसान करने की ताक़त रखता है।

अल्लाह से सफर की दुआ के जरिये आप सफर में आने बाली कई मुसीबतों से अल्लाह की पनाह मांगते है अल्लाह जो कि अपने बन्दों से बेपनाह मुहब्बत करता है वह हमारे लिए सफर को आसान कर देता है।

Leave a Comment